संस्थान द्वारा संचालित सभी शैक्षिक व प्रशैक्षिक संस्थाओं के पृथक-पृथक पुस्तकालय सहवाचनालय है उल्लेखनीय है कि हाल ही में नवनिर्मित वृहद् ‘‘वीर तेजा जे.के. व्हाइट सीमेन्ट पुस्तकालय’’ संस्थान परिसर में अवस्थित है। जिसमें विभिन्न विषयें, भाषा, विज्ञान, साहित्यिक, आध्यात्मिक, शोध, सामान्य ज्ञान, शब्द कोष, सूचना एवं सम्प्र ेषण, कम्प्यूटर शिक्षा आदि विषयक लगभग 8700 पुस्तकें उपलब्ध है। साथ ही एक वृहद् वाचनालय भी है जिसमे दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक व सामयिक अनेक पत्र-पत्रिकाऐं, जर्नल आदि विद्याथियों के पठनार्थ उपलब्ध करायी जाती है।